नगरीय निकाय पेंड्रा – गौरेला में कांग्रेस के अध्यक्ष अभ्यर्थी के नाम सामने आने के पहले शुरू हुई बगावत..!
Political
पेंड्रा- गौरेला नगर पालिका परिषद में अभ्यर्थियों के नाम सामने आने के पूर्व ही कांग्रेस में शुरू हुआ बगावत का दौर
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पेंड्रा प्रशांत श्रीवास ने कांग्रेस की प्राथमिकसदस्यता के साथ अध्यक्ष पद से दिया स्तीफ़ा,
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गौरेला अमोल पाठक ने कांग्रेस की प्राथमिकसदस्यता के साथ अध्यक्ष पद से दिया स्तीफ़ा,
पेंड्रा गौरेला नगर पालिका परिषद में कांग्रेस के प्रत्याशियों के नाम की अब तक औपचारिक घोषणा नहीं की गई है पर जिस तरह से दोनों निकायों में संभावित प्रत्याशियों के नाम उभर कर सामने आए हैं , उसने ही कांग्रेस में इस्तीफो का दौर शुरू कर दिया है,
इस्तीफा देने वालों में पेंड्रा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास, गौरेला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमोल पाठक , जिला महामंत्री जयदत्त तिवारी, उपाध्यक्ष शंकर पटेल, युवा कांग्रेस जिला महासचिव सौभाग्य सिंह ठाकुर, NSUI प्रदेश सचिव शशांक शर्मा जैसे वरिष्ठ एवं युवा कांग्रेसियों के नाम सामने आए हैं,
नाम घोषणा के पहले इस तरह के इस्तीफो ने कांग्रेस के अंदर सरगर्मी बढ़ा दी है,
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पेंड्रा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अपने साथियों सहित नगर पालिका पेंड्रा में राकेश जालान जो कि सिटिंग अध्यक्ष है को कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी बनाने की मांग कर रहे थे..
.
राकेश जालान के पक्ष में इस्तीफा देने वालों में और भी कई नाम सामने आने के कयास लगाए जा रहे हैं.
वही अमोल पाठक गौरेला नगर पालिका परिषद में कांग्रेस के अभ्यर्थी के रूप में अपनी टिकट चाहते थे , क्योंकि इसके पूर्व जब उन्हें कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया था तब वे लगभग 88 वोटो से चुनाव जीतने से चूक गए थे…
इस्तीफा देने वालो ने अपना इस्तीफा पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के नाम सादे कागज में लिखा है जिसकी पुष्टि पंचायत खबर नहीं करता…
इस्तीफा देने वालों में ज्यादातर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के समर्थक शामिल है,
जिससे यह भी कयास लगाया जा रहा है कि गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के टिकट वितरण में महंत खेमे की नहीं चली, वही छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी की गई पार्षदों की सूची ने भी कांग्रेस में बगावत को जन्म दिया है…